हवा महल 

जयपुर की रानियां और राजकुमारियों के लिए विशेषतौर पर बनाए गए हवा महल का निर्माण वर्ष 1799 में महाराज सवाई प्रताप सिंह ने करवाया था।

Address: Badi Chopad, Jaipur, Rajasthan

सिटी पैलेस  

सिटी पैलेस जयपुर का एक प्रमुख दर्शनीय स्थल है। इसका निर्माण राजस्थानी व मुगल शैलियों को मिक्स कर के करवाया गया है।

Address: Badi Chopad, Jaipur, Rajasthan

जंतर-मंतर 

सिटी पैलेस से चंद कदमों की दूरी पर स्थित है जंतर-मंतर। पत्थरों से निर्मित यह वेधशाला जयसिंह की पाँच वेगशालाओं में से सबसे विशाल है।

Address: Near City Palace, Jaipur, Rajasthan

आमेर का किला 

जयपुर से 11 किलोमीटर दूर आमेर में स्थित आमेर के किले का निर्माण 16वीं शताब्दी में राजा मानिंसह ने करवाया था। 

Address: Near City Palace, Jaipur, Rajasthan

नाहरगढ़

छह सौ फीट की ऊंचाई पर एक पहाड़ी पर बना यह फोर्ट जयपुर आने वालों की पहली पसंद होता है। यहां कई फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है। इसका निर्माण वर्ष 1734 में हुआ था |

Address: Nahargarh, Jaipur, Rajasthan


ईसर लाट

छोटी चोपड़ से त्रिपोलिया बाजार की ओर बढ़ने के साथ ही पश्चिमी किनारे पर आसमान को छूती हुई इमारत ईसर लाट है।

Address: Choti Chopad, Jaipur,Rajasthan

कनक व्रंदावन

नाहरगढ़ और आमेर की पहाड़ी से ठीक पहले जल महल के सामने कभी राजा महराजाओं ने अपने घूमने के लिए इस खूबसूरत वाटिका को बनवाया था।

Address: आमेर रोड


I BUILT MY SITE FOR FREE USING