भारत ने सोलर मिशन में लगाई लंबी छलांग

नेवादा अमेरिका में सौर ऊर्जा उत्पादन का बहुत बड़ा केंद्र बनकर उभरा है, जबकि इसी मई में पंजाब ने डेरा ब्यास में दुनिया का सबसे बड़ा रूफ टॉप सोलर पैनल स्थापित किया. इस कदम के साथ भारत के सोलर मिशन की महत्वाकांक्षा ने एक बड़ी छलांग लगाई है. यहां एक के बाद एक सूरज की ओर ताकते, काले और दमकते सोलर पैनलों की कतार दिखाई देती है. इन पैनलों से स्वच्छ ऊर्जा का उत्पादन हो रहा है. कई जानकार इसे भारत की ऊर्जा समस्या का समाधान भी बता रहे हैं.

एक तरफ अमेरिका का राज्य नेवादा है तो इस ओर पंजाब का डेरा ब्यास. दोनों जगहें दुनिया के दो अलग-अलग छोरों पर हैं, लेकिन दोनों  के बीच एक बड़ी समानता है. दोनों जगहों पर एक जैसे दिखने वाले विशाल भूखंड हैं, जिनका उद्देश्य समान है. 

Read More  

GDP jumps 7.9% in January-March 2016, beats analysts' estimates

India retained its position as the world's fastest-growing economy, registering a GDP rate of 7.9% for the January-March 2016 quarter, up from 7.3% the previous quarter,

according to data released by the government on Tuesday.


By comparison, the world's number two economy, China, saw growth slowing to 6.7% for the 2016 January-March quarter, the slowest posted by the world's second largest economy in seven years.


India's numbers were better than analysts' estimates. A Reuters survey of economists expected India's GDP to have grown 7.5 per cent between January and March.


India's GDP rate for 2015-1016 was 7.6%.


Read More  

India among 10 wealthiest countries; average Indian 'quite poor'

India has been ranked among the 10 wealthiest countries globally with total individual wealth of $5,200 billion, but this is largely owing to its large population, a report said, adding that on a per capita basis, the average Indian is "quite poor".

According to the report by New World Wealth, India has been ranked seventh in the list of top 10 wealthiest countries in the world, which was topped by the United States with total individual wealth of $48,700 billion.


"India only makes the W10 (10 wealthiest) due to its large population. On a per capita basis, the average Indian is quite poor," the report said, adding that over the past 15 years the country grew "strongly".

Moreover, India has overtaken Italy this past year. Australia and Canada are expected to overtake Italy in the next couple of years.

Read More  

Surging growth helps India retain fastest growing economy tag

India gathered momentum from January to March to extend its lead as the world's fastest growing large economy, helping Prime Minister Narendra Modi craft an impressive sales pitch for meetings with investors in the United States next week.

India's growth has overtaken that of fellow Asian giant China, which grew 6.7% in the March quarter - the slowest in the world's second largest economy in seven years.


Read More  
बोलती तस्वीरे

बोलती तस्वीरे

दुनिया भर में अपनी तस्वीरों से धमाका करने वाली अमेरिकी डॉक्यूमेंट्री फोटोग्राफर डोरोथी लैंग का जन्म साल 1895 में 26 मई को ही हुआ था.

1. उनकी द्वारा खींची गई तस्वीर 'माइग्रेंट मदर' पर पूरी दुनिया में चर्चाएं हुईं.

2. डॉक्यूमेंट्री और पत्रकारिता आधारित फोटोग्राफी में उनके काम को बड़े सम्मान से देखा जाता है.

3. वे पोलियो से पीड़ित थीं, इसके बावजूद उन्होंने फोटोग्राफी के लिए खूब ट्रेवलिंग की.

4. उन्हें ग्रेट डिप्रेशन के दौरान उल्लेखनीय काम करने के लिए जाना जाता है. उनकी तस्वीरों में मजदूरों का दर्द साफ-साफ देखा जा सकता है.

5. वे कहती थी कि एक कैमरा आपको सिखाता है कि बिना कैमरे के कैसे देखा जाता है. साथ ही उनका मानना था कि जिसकी तस्वीर अच्छी आए महज उसकी तस्वीर लेना ही काफी नहीं है.

Read More  
Galaxy Tab Iris: samsung टैबलेट भारत में लॉन्च

Galaxy Tab Iris: samsung टैबलेट भारत में लॉन्च

साउथ कोरियन कंपनी ने भारत में मेड इन इंडिया टैब Galaxy Tab Iris लॉन्च किया है. इसकी कीमत 13,499 रुपये है और इसमें सरकारी और प्राइवेट कर्मचारियों को टार्गेट करके बनाया गया है. इसमें आधार आधार, एसटीक्यूसी और यूआईडीएआई सर्टिफाइड बायोमैट्रिक ऑथेन्टिकेशन फीचर दिया गया है.

सैमसंग इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट सुकेश जैन ने लॉन्च रे दौरान यह दिखाया कि यह कैसे यूजर के आंखों को स्कैन करके आधार कार्ड् की डिटेल हासिल करता है.

यह टैब आईरिस रिकॉग्निशन टेक्नोलॉजी से लैस है जिसके जरिए आधार कार्ड की जानाकरी निकाली जा सकेगी. इस टैब में दिए गए आईरिस के जरिए बैंकिंग और ई-गवरनेंस सर्विस जैसे-पासपोर्ट , हेल्थकेयर और शिक्षा में कैशलेस और पेपरलेस सर्विस मिल सकेगी.

इस 7 इंच स्क्रीन वाले टैबलेट में 1.2GHz क्वाडकोर प्रोसेसर के साथ 1.25GB रैम दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 8GB है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 200GB तक किया जा सकता है.

बेसिक फोटोग्राफी के लिए इसमें 4 मेगापिक्सल रियर ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है. इसकी बैट्री 3,600 mAh की है और इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, ब्लूटूथ, माइक्रो यूएसबी और ओटीजी सपोर्ट दिया गया है. कंपनी का दावा है कि इसमें डुअल आई स्कैनर दिया गया है.

Read More  
I BUILT MY SITE FOR FREE USING