Galaxy Tab Iris: samsung टैबलेट भारत में लॉन्च

सैमसंग इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट सुकेश जैन ने लॉन्च रे दौरान यह दिखाया कि यह कैसे यूजर के आंखों को स्कैन करके आधार कार्ड् की डिटेल हासिल करता है.

यह टैब आईरिस रिकॉग्निशन टेक्नोलॉजी से लैस है जिसके जरिए आधार कार्ड की जानाकरी निकाली जा सकेगी. इस टैब में दिए गए आईरिस के जरिए बैंकिंग और ई-गवरनेंस सर्विस जैसे-पासपोर्ट , हेल्थकेयर और शिक्षा में कैशलेस और पेपरलेस सर्विस मिल सकेगी.

इस 7 इंच स्क्रीन वाले टैबलेट में 1.2GHz क्वाडकोर प्रोसेसर के साथ 1.25GB रैम दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 8GB है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 200GB तक किया जा सकता है.

बेसिक फोटोग्राफी के लिए इसमें 4 मेगापिक्सल रियर ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है. इसकी बैट्री 3,600 mAh की है और इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, ब्लूटूथ, माइक्रो यूएसबी और ओटीजी सपोर्ट दिया गया है. कंपनी का दावा है कि इसमें डुअल आई स्कैनर दिया गया है.

I BUILT MY SITE FOR FREE USING