महात्‍मा गांधी ने साल 1893 में दक्षिण अफ्रीका में नस्‍लभेद के खिलाफ पहली बार औपचारिक रूप से आवाज उठाई.

1. गोरे नहीं होने की वजह ये मोहनदास गांधी को ट्रेन के फर्स्‍ट क्‍लास कोच से बाहर निकलने को कहा गया तो उन्‍होंने इनकार कर दिया.

2. पीटरमेरिट्जबर्ग में उन्‍हें डब्‍बे से बाहर धकेल दिया गया था.

3. इस घटना ने उन्‍हें दक्षिण अफ्रीका में नस्‍लभेद के खिलाफ विरोध शुरू करने के लिए प्रेरित किया.

4. 1894 में उन्‍होंने वहां भारतीयों की खराब हालत को लेकर नटाल इंडियन कांग्रेस बनाई.

5. साल 1906 में ब्रिटिश कानूनों के खिलाफ सविनय अवज्ञा आंदोलन छेड़ा इसके सात साल बाद समझौता हुआ.


I BUILT MY SITE FOR FREE USING